¡Sorpréndeme!

फिल्म Lal Singh Chaddha के लिए फैंस को करना पड़ेगा लंबा इंतजार |Aamir Khan

2021-09-28 163 Dailymotion

 आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) की रिलीज डेट को  फिर बढ़ा दिया गया है.इस फिल्म का इंतजार फैंस को काफी टाइम से है लेकिन फिल्म की रिलीज डेट दिन प्रतिदिन आगे ही बढ़ती जा रही है .जिसे सुनकर आमिर के फैंस निराश होते जा रहें है .बतादें कि इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)लीड रोल में नजर आएंगे .. यह दोनों की एक स्टारर फिल्म ..अटकले लगाई जा रही है थी कि इस साल क्रिसमस पर यह फिल्म रिलीज की जा सकती है, लेकिन इस फिल्म को अब  वेलेंटाइन डे पर रिलीज किया जाएगा ..
 #AamirKhan #LalSinghChaddha #NNBollywood #MovieFacts